Nainital:पानी संकट से झील की सुन्दरता के लिए खतरा

0
229

रिपोर्ट – कान्ता पाल/नैनीताल – बीते सालो से लगातार नैनीझील का गिरता जल स्तर नैनीताल के स्थानीय लोगों के साथ ही यहा आने वाले पर्यटको के लिए भी चिन्ता का सबब बना हुआ है lअगर बात करे बीते सालो की तो नैनीताल में बारिस औसत की अपेक्षा कम हुई है जिसकी वजह से नैनीताल को रीचार्ज करने वाली रिचार्ज करने वाली छोटी झीले भर नही पाई है जिससे नैनीताल की झील का जल स्तर गिर रहा है। फरवरी माॅह से ही नैनीझील का गिरता जलस्तर झील की सुन्दरता के लिए खतरा है जो आने वाले समय में स्थानिय लोगो के लिए परेशानी का सबब बनेगी और लोगो को पीने के पानी के लिए जुझना पड़ेगा।

स्थानीय निवासी कमल जगाती ने बताया नैनीताल के आस पास करीब 12 से अधिक ऐसे छोटे तालाब यानी रीचार्ज झीले है जिनमें बरसात में पानी भर जाता था और वहा से साल भर पानी नैनीझील में रिस कर आता था जिससे झील पूरे साल भरी रहती थी, मगर अब ये छोटे छोटे तालाब मलवे के कारण सूखते जा रहे है जिस कारण इन झीलो मे पानी नही भर पाता है वही दुसरी तरफ झील के आस पास हुए सीसी मार्गो व भवनो के निमार्ण की वजह से बरसात का पानी इन रीचार्ज झीलो में नही जा रही है

नैनीझील पर लंबे समय से अध्ययन कर रहे प्रोफेसर बी एस कोटलिया मानते है कि नैनीताल समेंत आस पास के जंगलो में पहले केवल कच्चे रास्ते और क्षेत्र थे लेकिन बदलते समय के साथ साथ लोगो ने जंगलो में भी निमार्ण कर जंगलो को कंक्रीट का बना दिया जिसके चलते इन वैट लैन्डो में पानी नही भर पा रहा है आने वाले समय मे जिसका खामियाजा नैनीताल के लोगो के साथ साथ यहा आने वाले पर्यटको को भुगतना पड सकता है।