नैनीताल -विश्व पर्यावरण दिवस पर हिलदारी अभियान की अनोखी पहल

0
153

रिपोर्ट -कांता पाल / नैनीताल -नेस्ले इंडिया द्वारा संचालित हिलदारी अभियान ने विश्व पर्यावरण दिवस  के अवसर पर नगर के व्यक्तियों को सीड बॉल का वितरण किया. सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए हिलदारी टीम ने इन सीड बॉल को लोकल पार्टनर्स लतिका शाही जी, जागृति संस्था और यशपाल रावत जी, नैनीताल स्पोर्ट्स एक्वेटिक असोशिएशन संस्था इनके साथ मिलकर वितरित किया. अभियान के प्रोजेक्ट लीड बासु रॉय ने बताया कि सीड बॉल वितरित करने के पीछे टीम उद्देश्य ये है कि हम “पहाड़ी क्षेत्र के पर्यावरण के प्रति सजगता” इस सोच को बढ़ावा दे पाएँ। नगरवासी अपने घर के बाहर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाये और अपना गिला कूड़ा खाद के रूप में इस्तेमाल करें, ये संदेश हम इस उपक्रम के माध्यम से देना चाहते हैं l

हिलदारी अभियान ने कोरोना महामारी के बाद 4 प्रकार के कूड़े को प्राथमिक रूप से अलग अलग करने के लिए नगरजनो को प्रेरित करने पे जोर दिया है. अगर घर से निकलने वाला बायोमेडिकल कूड़ा जैसे मास्क, ग्लव्स, सैनिटरी नैपकिन आदि सफाई मित्र को अन्य कूड़े के साथ दिया जाएगा तो संक्रमण फैलने का ख़तरा बना रहेगा। इसे काग़ज़ में पैक कर के दिया जाए तो सफाई मित्रों के स्वास्थ की भी रक्षा की जा सकती है. ज्ञात हो कि हिलदारी अभियान का प्रमुख उद्देश्य नैनीताल को देश का सबसे साफ और सुंदर हिल स्टेशन में से एक बनाना है जिसके लिये नगरपालिका परिषद नैनीताल और डोर टू डोर के साथ मिलकर जनवरी से अभियान चलाया जा रहा है। इसका पायलट प्रोजेक्ट नगर के सूखाताल वार्ड 7 में चल रहा है. लॉकडाउन की वजह से हिलदारी की गतिविधियों में व्यवधान आया था लेकिन टीम अभ वापस फ़ील्ड पर आकर सूखाताल वार्ड में डिजिटल सर्वे कर रही है और प्रतिदिन काम का दायरा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है l