Nainital – कुमाऊँ यूनिवर्सिटी में नवनियुक्त कुलपति एन के जोशी ने किया पदभार ग्रहण

0
130

रिपोर्ट -कांता पाल / नैनीताल – कुमाऊं विश्व विद्यालय में नए और नियमित कुलपति कुलपति प्रो० एन के जोशी ने आज पदभार ग्रहण कर लिया है। सूबे की राज्यपाल व कुलाधिपति बेबी रानी मौर्य की संस्तुति के बाद प्रो० जोशी को कुमाऊं विवि का कुलपति नियुक्त किया गया है

आपको बता दें कि प्रो० एन के जोशी कुमाऊं विवि के पूर्व छात्र रहे है इन्होंने 1981 में यहाँ से भौतिक विज्ञान में MSC पूरी की और फिर बाहर गये कई विश्व विद्यालयों को अपने ज्ञान और बुद्धि से ऊचाइयों में ले जाने वाले प्रो. एन. के. जोशी एक बार फिर वही आ गये जहाँ से उन्होंने शिक्षा अर्जित की। इस बारे में जब कुलपति प्रोफेसर एन के जोशी से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा किसी भी यूनिवर्सिटी को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मुख्यतः टीचिंग लर्निंग, रिसर्च, टेर्निंग प्रोग्राम सहित प्लेसमेंट पर ध्यान देने की आवश्यकता है। तभी हमारी यूनिर्वसिटी अच्छी रैकिंग प्राप्त कर सकती है और उनकी प्राथमिकता होगी कुमाऊँ यूनिवर्सिटी को नई ऊंचाइयों में ले जा सके।