पानीपत -भापरा रोड पर बना कूड़ा डंपिंग ग्राउंड लोगों  के लिए बना परेशानी  

0
40

रिपोर्ट-प्रवीण भारद्वाज /पानीपत – पानीपत के भापरा रोड पर बना कूड़ा डंपिंग ग्राउंड लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है l कूड़ा डंपिंग ग्राउंड के पास से गुजरने  वाले लोगों को मुसीबतों  का सामना करना पड़ रहा है । स्थानीय लोगों  का कहना है कि कूड़ा डंपिंग ग्राउंड के पास से गुजरते समय काफी बदबू आती है और कूड़े से गंदी पॉलिथीन आसपास के खेतो में उड़कर आती है । हवा से जरिए खेतो में उड़कर आने वाले कूड़े से खेतों  में हर साल नुकसान हो रहा है l  स्थानीय प्रशासन और नेताओं का इसकी और कोई ध्यान नहीं है ।

आपको बता दें कि 23 जून 2019 को डीसी ने डंपिंग ग्राउंड के कार्य  को हरी झंडी दी थी , 11 जनवरी को भाजपा सांसद संजय भाटिया ने इसका उद्घाटन किया था उद्घाटन के बाद डंपिंग ग्राउंड का काम शुरू होते ही बंद हो गया था।  ग्रामीणों का कहना है कि शहर का कूड़ा गढ़ी छाजपुर रोड पर बने कूड़ा डंपिंग ग्राउंड में डाला जाता है। आसपास के किसानों को खेती करने में दिक्कतें आ रही हैं क्योंकि कचरा उड़कर खेतों में पहुंच जाता है जिससे हर साल उनकी फसलों को नुकसान हो रहा  है।  वहीं बारिश में डंपिंग ग्राउंड का मलबा सड़क पर आ जाता है। और वहां से गुजरने वाले स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय प्रशासन और नेताओं का लोगों की इस समस्या की और कोई ध्यान नहीं है। सुरेंद्र , सतबीर और स्थानीय ग्रामीणों ने मांग की है की उनकी इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।