पानीपत- सब्जी मंडी शिफ्टिंग को लेकर आढ़तियों ने की जेजेपी नेता से मुलाकात

0
346

रिपोर्ट–प्रवीण भारद्वाज/पानीपत- प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनने के बाद लोग पहली बार उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से काफी उम्मीद लगा रहे हैं । इसका असर पानीपत की औद्योगिक नगरी में भी देखने को मिल रहा है और इसीलिए पानीपत की जनता अपनी समस्याओं को लेकर बीजेपी के विधायक के पास नहीं बल्कि जेजेपी के प्रत्याशी रहे देवेंद्र कादियान के पास जा रही है। सब्जी मंडी को सही शिफ्ट करने के लिए आढ़तियों ने जेजेपी नेता से मुलाकात की l

सब्जी मंडी शिफ्टिंग की मांग को लेकर नई सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मांग करते हुए कहा कि सनौली रोड स्थित पुरानी सब्जी मंडी को सरकार द्वारा पहले ही डिनोटिफाइड की जा चुकी है इसके अलावा जगह कम होने के चलते कोरोना महामारी फैलने की अधिक संभावनाएं हैं। इसलिए प्रशासन पुरानी सब्जी मंडी को अनाज मंडी में बनाई गई नई सब्जी मंडी में शिफ्ट करे। नई सब्जी मंडी में जगह काफी खुली है जिससे कोरोना जैसी  बीमारी से भी बचा जा सकता है और सरकार द्वारा  दी गई गाइड लाइन का भी पालन हो सकेगा।  जजपा नेता देवेंद्र कादियान ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों से उनकी बातचीत हो चुकी है सनौली रोड मंडी को अनाज मंडी स्थित नई सब्जी मंडी में ही शिफ्ट किया जाएगा। नई सब्जी मंडी 17 एकड़ में फैली हुई है इसलिए सब्जी मंडी का वहीं  शिफ्ट होना सब के हित में है।