पानीपत –  पुलिस ने दो फिरौती मांगने वालों को पकड़ा जो जल्दी अमीर बनना चाहते थे 

0
125

रिपोर्ट – प्रवीण भारद्वाज /पानीपत – पानीपत की बाबरपुर अनाज मंडी के आढती  से चिट्ठी भेज 2 करोड रुपए की फिरौती मांगने  वाले दो आरोपियों को पानीपत पुलिस की सीआईए वन टीम ने गिरफ्तार कर लिया है । आरोपियों ने आढती को रुपए ना देने पर अपहरण करने व जान से मारने की धमकी दी थी। दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है । फिरौती मांगने वाले दोनों शिकायतकर्ता के जानने वाले थे ।

तीन दिन पहले पानीपत के बाबरपुर में अनाज मंडी के आढ़ती से फिरौती मांगे जाने का मामला सामने आया था । पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक आढ़ती को पिछले 18 दिन में तीन चिट्‌ठी आ चुकी हैं। पहले बदमाशों ने दो करोड़ रुपए मांग रहे थे  फिर एक करोड़ पर आ गए । साथ ही पैसे न देने पर उसके बेटे और पोते को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी । पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी थी ।

डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि दोनों आरोपी शिकायतकर्ता के आसपास के ही रहने वाले हैं एक आरोपी विकास कछरोली गांव का रहने वाला है जो पास के ही मछली फार्म पर काम करता है और दूसरा आकाश घरौंडा के बालपबाना गांव का रहने वाला है जो शिकायतकर्ता आढ़ती के घर पर काम करने वाले नौकर का पोता था , इन्हे जल्दी अमीर बनने का शोंक था जिसके लिए इन्होने इस तरह का अपराध किया l