रिपोर्ट -किशोर सिंह /अजमेर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत देश भर के बच्चों के मन में उठने वाले सवालों के जवाब देंगे इसको लेकर देश भर से प्रविष्ठियां मांगी जा रही है अजमेर की एक बेटी की प्रविष्टि इस कार्यक्रम के लिए शामिल की गई है इससे स्कूल प्रबंधन सहित छात्रा के परिवार में भी हर्ष की लहर है। अजमेर की यह बेटी दिव्यंका पाराशर है जो डेमोंसट्रेशन मल्टीपरपज स्कूल की कक्षा ग्यारहवीं कॉमर्स की छात्रा है।
दिव्यंका पाराशर ने विशेष बातचीत में बताया कि अक्सर उसके मन में जो सवाल उठता था और जिसको लेकर परिजन उसे बार-बार टूटते थे उसने वही सवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछने का मानस बनाया था और इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। उसका सवाल वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछेगी उसके लिए गौरव का विषय है साथ ही उसे उसके सवाल का जवाब भी मिलेगा उसको लेकर भी खासी उत्सुक है।