सोनीपत – मेडिकल स्टोर संचालक को मारी गोली, गंभीर

0
69

रिपोर्ट -सुरेंद्र /सोनीपत – सोनीपत के कुंडली क्षेत्र में प्याऊ मनियारी स्थित ड्रेन नंबर-8 के पास एक मेडिकल स्टोर संचालक को हमलावरों ने गोली मारकर घायल कर दिया। बाद में हमलावर फरार हो गए। मेडिकल स्टोर संचालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं मामले में घायल के भाई ने नरेला के पिता-पुत्र समेत चार पर हमला करवाने का आरोप लगाया  है। उसका कहना है कि उनका आरोपियों से 15 करोड़ की जमीन की खरीद-फरोख्त का लेकर विवाद है। पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
गांव सबौली निवासी अक्षय ने बताया कि वह तथा उसका भाई विकास प्याऊ मनियारी में ड्रेन नंबर आठ के पास मेडिकल स्टोर चलाते है। उसका भाई मंगलवार रात को एक अन्य मेडिकल स्टोर पर पैदल जा रहा था। वह भी उसके पीछे चला रहा था। इसी दौरान दो नकाबपोश आए और उसके भाई को दो गोली मारकर फरार हो गए। गोली उसके भाई के पेट में लगी। उसने भाई को राहगीरों की मदद से सोनीपत के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां ऑपरेशन के बाद चिकित्सकों ने उसके पेट के पास से दो गोली निकाली हैं। अक्षय ने नरेला निवासी लोकेश गर्ग, उसके बेटे, भतीजे व भाई पर उसके बेटे पर षड्यंत्र के तहत हमला कराने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि लोकेश गर्ग ने उसके पिता से 15 करोड़ रुपये की जमीन खरीदी थी। जिसमें से कुछ पैसे ही उन्हें मिले है। अन्य पैसे लेने के लिए कुछ दिन पहले उसका भाई लोकश गर्ग व उसके परिजनों से मिला था। जहां पर उसे मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीं मामले में घायल विकास भी पहले लोकेश गर्ग के नाबालिग बेटे हर्षित के अपहरण के मामले में नामजद रहा है। लोकेश गर्ग ने 4 नवंबर, 2019 को कुंडली थाना में विकास, उसके भाई व पिता पर अपने बेटे के अपहरण का आरोप लगाया था। पुलिस मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है।
रवि कुमार, थाना प्रभारी, कुंडली ने बताया कि विकास को दो गोली लगी है। उसके भाई ने नरेला के एक परिवार के चार सदस्यों पर शक जताया है। उनका जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर विवाद बताया गया है।  पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है। जांच के बाद पटाक्षेप किया जाएगा।