सोनीपत – जमीनी विवाद के चलते चचेरे भाई व उसके बेटे को मारी गोली, बेटे की मौत

0
37

रिपोर्ट – सुरेंद्र /सोनीपत – गांव पलड़ा में जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई व भतीजे को गोली मार दी। हमले में भतीजे की मौत हो गई और उसके पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घायल के बयान पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव पलड़ा निवासी साहब सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके चचेरे भाई ओमप्रकाश के साथ उनका जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। यहां तक की एक साल से बोलचाल भी बंद है। उसने बताया कि वह शुक्रवार रात अपने बेटे देवेंद्र के साथ खेतों की तरफ घुमने के लिए गया था। जब वह खेत में पहुंचे तो उसका चचेरा भाई ओमप्रकाश वहां पहले से मौजूद था। वह उनके सामने बंदूक तानकर खड़ा हो गया और यह कहते हुए कि जमीनी विवाद को आज यहीं खत्म कर देता हूं उसने उसके बेटे देवेंद्र के सीने गोली मार दी और साथ ही उसके भी हाथ में गोली मारकर मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में दोनों जमीन पर गिर गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने घायलों को सामान्य अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने बेटे देवेंद्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घायल साहब सिंह के ब्यान पर उसके भाई ओमप्रकाश के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।