सोनीपत : समालखा में युवक की पीट पीटकर हत्या

0
311
रिपोर्ट -सुरेन्द्र/सोनीपत – पवार सोनीपत के गांव कुमासपुर के युवक की समालखा में पुरानी रंजिश के चलते हत्या कर दी गई। उसका शव गांव में लाने के बाद परिजनों ने जीटी रोड पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने पहुंचकर शव को उठवाने का प्रयास किया तो लोगों व पुलिस के बीच मारपीट हो गई। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया तो वहां पथराव शुरू हो गया। जाम में फंसे वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए गए।  पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों व लोसुपा व बसपा प्रत्याशी राजबाला पर भी जमकर लाठियां भांजी। पुलिस ने लोसुपा व बसपा प्रत्याशी राजबाला समेत कई अन्य को हिरासत में लिया और वहां से शव को उठा लिया। करीब ढाई घंटे बाद लोसुपा प्रत्याशी को छोड़ दिया गया।
गांव कुमासपुर का रहने वाला संदीप अपने साथी गांव के ही अजय व अंकित के साथ किसी काम से समालखा गया था। जब वह गोगी पेट्रोल पंप के पास थे तो इसी दौरान कुमासपुर निवासी कपिल व उसके भाई सुशील तथा सौरभ, रामपाल, पंकज और गांव किशोरा निवासी सुमित व ललित ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने अजय को बुरी तरह से पीटने के साथ ही संदीप की खेतों में लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी। झगड़ा कर सूचना के बाद पहुंचे अजय के भाई दीपक व अन्य ने उसे खानपुर में भर्ती कराया। जहां से उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। समालखा पुलिस ने दीपक के बयान पर सात आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया है।
समालखा से संदीप का शव लेकर परिजन गांव में पहुंचे। जिस पर गांव में पहुंचने के बाद उन्होंने चौक पर शव रखकर जाम लगा दिया। करीब 15 मिनट बाद मुरथल थाना पुलिस ने समझाकर जाम खुलवा दिया। वहां से हटने के बाद लोग जीटी रोड पर पहुंच गए। इस दौरान लोसुपा व बसपा प्रत्याशी राजबाला भी लोगों के साथ हाईवे पर पहुंच गए। उन्होंने कुमासपुर के सामने जीटी रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। कुछ देर में ही वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो लोग सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। जिस पर पुलिस व लोगों के बीच मारपीट हो गई। इसी बीच पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। पुलिस ने लोसुपा प्रत्याशी व लोगों पर लाठियां भांजी तो इसी दौरान पत्थराव हो गई। पत्थराव में राई थाना प्रभारी अनिल व मुरथल थाना प्रभारी सुमित भी चोटिल हो गए। जिसके बाद पुलिस ने शव को जबरन कब्जे में लिया। राजबाला समेत कई लोगों को हिरासत में ले लिया गया। शव को उठाने के कुछ देर बाद उसे परिजनों को सौंप दिया। जाम में फंसे वाहनों के शीशे भी तोड़े । जिसकी सूचना के बाद रात को लोसुपा व बसपा समर्थकों की भीड़ थाने में जुटना शुरू हो गई। वह उन्हें राजबाला से मिलवाने की मांग कर रहे थे। बाद में करीब ढाई घंटे बाद पुलिस ने लोसुपा प्रत्याशी को छोड़ दिया।