करनाल -देहरादून अकादमी (IMA) में ट्रेनिंग ले रहे जवान की पहाड़ी से गिरने से मौत

0
378
file photo of Amul

घरौंडा (करनाल) – देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री अकादमी में लेफ्टिनेंट की ट्रेनिंग कर रहे कोहंड के एक जवान की पहाड़ियों में पांव फिसलकर गिरने से मौत हो गई। जवान का शव सेना के जवान मंगलवार  शाम लेकर गांव कोहंड पहुंचे और देर शाम  सेना के जवानों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया।  कोहंड निवासी जयचंद के बेटे अमूल रावल (21 वर्षीय) एमबीए पास करने के बाद देहरादून में लेफ्टिनेंट की ट्रेनिग कर रहे थे। अमूल की एक ट्रेनिंग पूरी हो चुकी थी और दूसरी ट्रेनिग इसी वर्ष  दिसंबर तक पूरी होनी थी l

मृतक के चाचा प्रेमचंद ने बताया कि अमूल रावल सोमवार की रात को साथियों के साथ देहरादून की पहाड़ियों में ट्रेनिग के दौरान घूम रहे थे। थोड़ी देर आराम करने के बाद सभी साथी चल दिए। अमूल शौच करने के लिए नीचे पहाड़ियों की तरफ उतरने लगा तो पांव फिसल गया। पांव फिसलते ही अमूल के सिर में गहरी चोट लगी। अस्पताल पहुंचने से पहले ही अमूल ने दम तोड़ दिया। अमूल की मौत की सूचना के बाद कोहंड गांव में मातम छा  गया। परिवार के लोगों को सांत्वना देने के लिए भारी संख्या में राजनीतिक ,सामाजिक ,धार्मिक संस्थाओं के लोग पहुंचे।