आगरा -ताज नगरी में कोरोनावायरस के 245 सैंपल लखनऊ केजीएमयू भेजे

0
62

रिपोर्ट -नसीम अहमद/आगरा – आगरा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक ताज नगरी आगरा में कोरोनावायरस के 245 सैंपल लखनऊ केजीएमयू भेजे हैं l  जिसमें 07 मरीज अब तक पॉजिटिव पाए गए हैं l  कोरोना वायरस का सातवां संक्रमित मरीज सामने आने के बाद जिला प्रशासन और भी सघन मॉनिटरिंग करनी शुरू कर दी है, प्रशासन के रडार पर शहर के 370 लोग हैं , जो कोरोना वायरस से संक्रमित जूता व्यापारी से संबंधित हैं l

वंही कोरोना के जांच की सैंपल की बढ़ती संख्या को देखते हुए सैंपल कलेक्शन सेंटर जिला अस्पताल से  सेवायोजन कार्यालय में शिफ्ट किया गया है, आगरा स्वास्थ्य विभाग ने पीड़ित जूता करवारी परिवार के आसपास करीब 370 लोगों की सूची तैयार की है l  इन पर जिला प्रशासन की निगाह है l  इन लोगों के स्वजनों को कोरोना वायरस संबंधित जानकारी दी जा रही है l  संबंधित लोगों को समझाया जा रहा है कि वह एक ही टॉवल और टॉयलेट का प्रयोग ना करें तो अच्छा है l  यही नही सुबह और शाम लोगों की सेहत की जानकारी स्वास्थ्य विभाग की टीम ले रही है । शहर के सभी स्कूल कॉलेज, और  होटल पर स्वास्थ विभाग की नजर है l

डॉ मुकेश वत्स  सीएमओ आगरा ने बताया ,स्थानीय अधिकारी भी प्रतिदिन कोरोना वायरस को लेकर एक अहम बैठक करते हैं जिसकी पल-पल की रिपोर्ट शासन को सौंपी जाती है l