नैनीताल -पर्यटकों की कार पर गिरे बोल्डर

0
85

रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – नैनीताल में आज एक बड़ी घटना होते होते बच गयी। मामला कालाढुंगी रोड का है जहां पहाड़ी से भारी मालवा और बड़े बोल्डर भरभराकर अचानक सड़क में गिरने लगे। गौर करने वाली बात ये है कि उसी वक्त गाड़ियां वहां से निकल रही थी लेकिन बचने के बाद भी एक टैक्सी के ऊपर पत्थर गिर ही गए गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन टैक्सी क्षतिग्रस्त हो गयी।  इस हादसे के बाद कालाढुंगी नैनीताल मार्ग में जाम लग गया हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया है। अब भी पहाड़ आने मलुवा गिरने का खतरा बना हुआ है। स्थानीय पुलिस रुक रुक का यातायात को सुचारू करने में जुटी है तो पहाड़ी से गई रहे बोल्डरों आने के दौरान ट्रैफिक को रोका जा रहा है।