नैनीताल – शादी समारोह में कोविड गाइड लाइनों की धज्जियां उड़ाने वाले चार लोगों पर केस दर्ज

0
130

रिपोर्ट – कान्ता पाल /नैनीताल – काशीपुर आईटीआई क्षेत्र में सत्यम् पैलेस मे आयोजित शादी समारोहों मे मानक से अधिक भीड़ जुटने को लेकर  पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ कोविड नियमों के उल्लंघन पर मुकदमा दर्ज किया।एएसपी प्रमोद कुमार ने कहा कि  कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं होना है। शादी विवाह समारोहों में सिर्फ 25 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी जा रही है।शादी समारोहो मे लोग कोविड 19 के नियमों का पालन नही कर रहे थे। आईटीआई पुलिस ने शादी समारोह में करीब 200 300 लोग एकत्र करने पर कल्लू पुत्र चेतराम सिंह निवासी ग्राम खड़कपुर देवीपुरा थाना आईटीआई  रामवती देवी पत्नी कल्लू सिंह निवासी उपरोक्त दुष्यंत चौहान पुत्र लल्लू सिंह निवासी वैशाली कॉलोनी सत्यम पैलेस मैरिज हाल मैनेजर तारा दत्त पुत्र रेवाधर निवासी पोस्ट देवली ग्राम धारी  जिला नैनीताल सहित चार लोगों के विरुद्ध  मानक से अधिक भीड़ एकत्र होने के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।इस मौके पर काशीपुर एएसपी प्रमोद कुमार,आईटीआई थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी,उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार भट् कॉन्स्टेबल मौजूद थे