असंध/करनाल – उपायुक्त ने ढाबे पर बैठे दर्जनों लोगों को मास्क न पहनने पर दी चेतावनी

0
187

असंध/करनाल – उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने करनाल की जनता को लॉकडाउन के बारे में जानकारी देने के लिए जलमाना, असंध, सालवन, बल्ला, मूनक, गगसीना व स्टौंडी गांव में फ्लैग मार्च कर लोगों से अपील की कि वे लॉकडाउन का पालन करें और इस महामारी को हराने में सहयोग करें। उन्होंने असंध में फ्लैग मार्च के दौरान कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है, अब असंध सहित जिले के अन्य उपमंडलों पर भी 15 से 20 बेड के कोविड अस्पताल बनाए जाएंगे। उपायुक्त ने बुधवार को लॉकडाउन की स्थिति की जानकारी के लिए असंध क्षेत्र का दौरा किया और लोगों को जागरूक किया।

उपायुक्त ने बताया कि उपमंडल स्तर पर भी 20-20 बैड के कोविड अस्पताल बनाए जाएंगे ताकि कोविड मरीजों को अपने इलाज के लिए करनाल न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि जिले में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा किसी को भी कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उपायुक्त ने बुधवार देर सायं असंध उपमंडल में फ्लैग मार्च किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया भी उनके साथ मौजूद रहे।

उपायुक्त ने लोगों से अपील कि वे लॉकडाउन के नियमों का पालन करें और घर पर रहें। उन्होंने कहा कि यदि जरूरी हुआ तो लोगों की सुविधा के लिए दुकानों को ऑड-ईवन के हिसाब से खोला जाएगा। उन्होंने दुकानदारों से अपील की

वे हो सके तो ज्यादा से ज्यादा होम डिलीवरी की सुविधा लोगों को प्रदान करें ताकि कोविड के नियमों की अनुपालना हो सके। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने जनता से अपील की कि घर से बाहर निकलने के लिए मूवमेंट पास बनवाएं। इसके लिए वे सरल हरियाणा पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं तथा मूवमेंट पास लेकर ही घर से बाहर निकलें।

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने चिड़ाव मोड़ पर कुछ लोगों द्वारा मास्क न पहनने पर चेतावनी दी तथा उन्हें मास्क के बारे में जानकारी दी। इस पर मौजूद लोगों ने कहा कि भविष्य में वे ऐसा नहीं करेंगे तथा कोविड के नियमों की अनुपालना करेंगे। उपायुक्त ने जुंडला के पास धर्मेंद्र ढाबा एंड करियाणा स्टोर को खोले जाने पर ढाबे को एक हफ्ते के लिए सील कर दिया तथा वहां खड़ी बाईक एचआर05 5588 को सील कर दिया।

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने करनाल-असंध रोड के पास लॉकडाउन की अवहेलना करने पर पाल ढाबे को सील किया तथा संबंधित एसएचओ को मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने असंध-सालवन रोड पर स्थित महादेव ढाबे पर बैठे दर्जनों लोगों को चेतावनी दी तथा कोविड के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने ढाबे को सील कर दिया तथा ढाबे के मालिक को बुलाकर कहा कि ऐसा क्यों करते हो?

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज करनाल में लगाए जाने वाले ऑक्सीजन टैंक का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह टैंक अगले 1 हफ्ते में शुरू हो जाएगा जिससे  केसीजीएमसी में ऑक्सीजन स्टोरेज की क्षमता 20 टन हो जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को इस जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गगनदीप सिंह, केसीजीएमसी के निदेशक डा. जगदीश दुरेजा व वित्त नियंत्रक ओमबीर राणा मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कहा कि जनता लॉकडाउन के नियमों का पालन करें तथा अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है, इस दौरान मास्क न पहनने वालों के चालान किए जाएंगे। कोरोना से बचाव के नियमों का पालन कराने के लिए सख्ती रहेगी लेकिन ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों का व्यवहार शिष्टाचार पूर्ण हो, इसका ध्यान रखा जाएगा। फिर भी पुलिस से संबंधी किसी प्रकार की शिकायत के लिए आमजन कंट्रोल रूम में सूचना दे सकते हैं।