नैनीताल -ग्वेल सेना ने चलाया नशा छोड़ो दूध पीयो जागरूकता अभियान

0
178

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल -समाज में नशे के बढ़ते दुष्प्रभाव और परेशानी दहशत का कारण बनता जा रहा है । नशे के कारण कई कई परिवार संकट से जूझ रहे हैं। नैनीताल सहित पूरे उत्तराखंड में युवा नशे की लत से दूर रखने के लिए आज ग्वेल सेना एवं ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय की छात्राओं द्वारा नशा छोड़ो दूध पीयो अभियान के तहत नैनीताल नगर में दूध पिलाया गया।
समाज सेवी पूरन सिंह मेहरा ने कहा उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है वे चाहते है उत्तराखंड के युवाओं को नशे से दूर करने करने के साथ ही स्वस्थ और तंदुरुस्त बनाने के उद्देश्य से नशा छोड़ो दूध पीयो अभियान के माध्यम से जागरूक करने का अभियान चलाकर युवाओं को नशे की लत से दूर रहने का संकल्प लिया है उन्होंने कहा नशे की भयानक स्थिति को देखते हुए नशे के कारोबार करने वालों को पहचान कर उन पर ठोस प्रहार करने की ज़रूरत है।