नैनीताल -प्रशांत दीक्षित की स्मृति में पत्रकार साथियों ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

0
109

रिपोर्ट – कान्ता पाल /नैनीताल – नैनीताल के सुदूरवर्ती गांव पटवाडांगर में पत्रकार संगठन एनयूजेआई और जिला अस्पताल बीडी पांडे के सहयोग से अपने साथी प्रशांत दीक्षित की स्मृति में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत दिवंगत पत्रकार प्रशांत दीक्षित के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप जलाकर की गई। ग्रामीण क्षेत्रों से स्वास्थ्य शिविर की लोगों ने कहा ,उनके यहां लगे इस स्वास्थ्य शिविर से उन्हें काफी लाभ हुआ है। क्योंकि उन्हें कई किलोमीटर पैदल जिला अस्पताल पहुंचने में काफी समय लग जाता है। कई बार तो अस्पताल  से उन्हें खाली लौटना पड़ता है। अगर इस तरह के स्वास्थ्य शिविर गांवों में लगाए जाएं तो जो बुजुर्ग और महिलाएं अस्पताल तक नहीं जा सकते उन्हें क्षेत्र में ही उपचार मिल सकेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथ जोशी ने कहा आज पत्रकारों ने अपने साथी प्रशांत दीक्षित की स्मृति में स्वास्थ्य विभाग के साथ स्वास्थ्य कैंप लगाया  है जिसमें कोविड टीकाकरण के साथ ही सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराई गई है।