नैनीताल -न्यायमूर्ति आलोक वर्मा ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के स्थायी जज के रूप में शपथ ग्रहण की

0
47

रिपोर्ट – कान्ता पाल /नैनीताल -उत्तराखंड हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति आलोक वर्मा को स्थायी न्यायाधीश बनाये जाने के बाद मंगलवार को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राघवेंद्र सिंह चौहान ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।

मुख्य न्यायाधीश कोर्ट में आयोजित हुए शपथ ग्रहण में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी ने राष्ट्रपति के हस्ताक्षरों से जारी वारंट व राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय अपर सचिव राजेन्द्र कश्यप द्वारा जारी अधिसूचना पढ़ी । जिसके बाद मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राघवेंद्र सिंह चौहान ने न्यायमूर्ति आलोक वर्मा को उत्तराखंड हाईकोर्ट के स्थायी जज के रूप में शपथ दिलाई । इस मौके पर वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज तिवारी,न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा सहित अन्य न्यायाधीश मौजूद थे ।
ज्ञात रहे कि न्यायमूर्ति आलोक वर्मा मई 2019 में उत्तराखंड हाईकोर्ट के अतिरिक्त जज बनाये गए थे । वे इससे पूर्व उत्तराखंड के कई जिलों के जिला न्यायाधीश व प्रमुख सचिव विधि एवं न्याय उत्तराखंड रहे । न्यायमूर्ति आलोक वर्मा के उत्तराखंड हाईकोर्ट का स्थायी न्यायाधीश बनाये जाने पर हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने बधाई दी है ।