नैनीताल-9 सूत्रीय मांग को लेकर धरने में बैठे कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कर्मचारी

0
73

रिपोर्ट – कान्ता पाल /नैनीताल – कुमाऊँ विश्वविद्यालय कर्मचारियों ने कुमाऊँ यूनिवर्सिटी परिसर में अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन खिलाफ जमकर नारेबाजी की धरना दे रहे कर्मचारियों का कहना है कि कार्यसमिति की बैठक के मिनटस में तथ्यों के विपरीत गलत तथ्य लिखना बंद करने के साथ ही समाज शास्त्र के अपराध शास्त्र व गणित विभाग में चयनित गेस्ट फैकल्टी को नियुक्ति दे व विश्वविद्यालय के छात्रावासों के मेस ( भोजन व्यवस्था ) में ठेकेदारी प्रथा बन्द की जाए। और विश्वविद्यालय में कार्यरत् अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई नियुक्ति की जाए। जिन शोधार्थियों को कोई छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है , विश्वविद्यालय 10,000 / – रू 0 मासिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाए विश्वविद्यालय के दोनों परिसर नैनीताल व भीमताल में PHC स्थापित कर व डॉक्टरों की नियुक्ति करें। और वर्ष 2020 मार्च माह में हुए विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में हुई आर्थिक अनियमितताओं व भ्रष्टाचार की जाँच कर  दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है अगर जल्द ही उनकी मांगों पर विश्वविद्यालय प्रशासन कोई उचित कार्यवाही नहीं करता है। समस्त कर्मचारी उग्र आंदोलन करेंगे।