नैनीताल-2 अप्रैल को रुद्रपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उत्तराखंड का चुनावी शंखनाद

0
146

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल- भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में दो अप्रैल को मोदी मैदान में आयोजित होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो अप्रैल को दोपहर 12 बजे मोदी मैदान में आना प्रस्तावित है। इसके लिए प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों में जुट गया है। वहीं भाजपा ने जनसभा को सफल बनाने के लिए तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी है। मोदी मैदान में चल रही तैयारियों का  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जायजा लिया। मुख्यमंत्री धामी दोपहर हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे यहां से कार से सभा स्थल पहुंचे। उन्होंने सभा स्थल पर तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा ऐतिहासिक होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से आध्यात्मिक लगाव है। लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो अप्रैल को पहली जनसभा रुद्रपुर के मोदी मैदान में होने जा रही है। यह गर्व की बात है। प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री की जनसभा के बाद उत्तराखंड का पूरा माहौल मोदी मय होने जा रहा है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में जनसभा में पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी के विचारों को सुनने की अपील की।

उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर प्रचार के लिए सबसे ज्यादा डिमांड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की है। पार्टी के इन सुपर स्टार प्रचारकों के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की सबसे अधिक मांग है। पांचों सीटों पर उतारे गए प्रत्याशी कम से कम अपने चुनाव क्षेत्रों में इन सभी नेताओं की जनसभाएं कराने जाने के लिए जोर लगा रहा है।