नैनीताल – बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में पुलिस ने आरोपियों के नाम का खुलासा किया

0
124

रिपोर्ट -कांता पाल/नैनीताल -डीजीपी अभिनव कुमार ने डेरा कार सेवा पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और सेवादारों से मुलाकात की है। आपको बता दें कि नानकमत्ता डेरा कर सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की दो बाइक सवार व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर हत्या के बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, वही दो मुख्य आरोपी जिन्होंने गोली मारकर डेरा प्रमुख की हत्या आरोपी सरबजीत सिंह पुत्र स्वरूप सिंह निवासी तरनतारन पंजाब और दूसरा आरोपी अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी बिलासपुर रामपुर उत्तर प्रदेश पर मुकदमा हुआ दर्ज हुआ हैं। इनकी पहचान सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने की है। वहीं अन्य दो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी व एक डेरा के बाबा के खिलाफ भी नानकमत्ता पुलिस ने मामला दर्ज किया है, जिसमें गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नानकमत्ता के प्रधान हरबंस सिंह चुघ पुत्र रंजीत सिंह चुघ और प्रीतम सिंह संधू पुत्र लाल सिंह सदस्य गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नानकमत्ता, बाबा अनूप सिंह पुत्र राम सिंह निवासी नवाबगंज बिलासपुर रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। वही डीजीपी अभिनव कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और जल्द से जल्द मामले के खुलासे की बात कही है।