नैनीताल – पूरी तरह कर्जमुक्त हुई नैनीताल नगरपालिका

0
85

रिपोर्ट-कांता पाल /नैनीताल – नैनीताल नगर पालिका के बढ़ते देयकों को लेकर पालिका अध्यक्ष और सभासदों लगातार मुख्यमंत्री से बजट देने की मांग कर रहा है। बजट आबंटन को लेकर कई बार पालिकाध्यक्ष सहित सभासदों द्वारा धरना प्रदर्शन करने के साथ ही नैनीताल नगर पालिका सभासदों ने राज्य सरकार से पत्राचार भी किया। देर से ही सही राज्य सरकार ने नगर पालिका नैनीताल को लंबे समय के बाद 11,33 करोड़ की राशि आवंटित की है।
पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने बताया नैनीताल की नगर पालिका को दिवाली पर 11.33 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। इसके साथ ही नैनीताल नगर पालिका को राज्य की पहली कर्ज मुक्त नगर पालिका हो गई है।