करनाल – स्मार्ट सिटी में स्मार्ट जाम

0
278

करनाल – प्रशासन द्वारा लोगों को जाम के लिए जागरूक करने की बातें तो हो रही हैं, लेकिन अव्यवस्थाओं के कारण व्यवस्था ठीक होती नहीं दिखती है। शहर की कोई भी सड़क हो चाहे जीटी रोड , रेलवे रोड़ , कुंजपुरा रोड़ हो या दयाल सिंह कॉलेज रोड़ सब जगह दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है l  सब कुछ देखने और समझने के बावजूद अवैध पार्किंग के आगे नियम बौने बने हुए हैं। जाम की समस्या को देखते हुए शहर में कुछ ही दूरी तक जाने में घंटों लग जाते हैं वाहनों की अव्यवस्था से पैदल चलना भी दूभर हो जाता है l

दयाल सिंह कॉलेज रोड़ पर दुकानें खुलने से पहले ही कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें लग जाती हैं l लेकिन ये छात्र कॉलेज की बनी पार्किंग में मात्र 2 रुपया रोज का नहीं दे सकते, बल्कि अपने वाहन इधर उधर दुकानों, घरों के आगे खड़े कर देते हैं  l बाजार के दुकानदारों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन को भी इस बारे में कई बार कहा गया है कि आप अपनी पार्किंग की व्यवस्था करवाएं लेकिन कुछ नहीं हुआ l साथ ही एक तरफ सड़क पर दयाल सिंह स्कूल है, प्रताप स्कूल है दूसरी तरफ सारे अस्पताल हैं जिनके सारे वाहन भी सड़क पर ही खड़े होते हैं l दुकानदार विजय का कहना है कि दुकान के अंदर जाने की भी जगह नहीं होती इतने वाहन सड़क पर खड़े होते हैं स्कूल, कॉलेज को इसकी व्यवस्था करनी चाहिए नहीं तो शहर से बाहर इन्हे अपने स्कूल ,कॉलेज ले जाने चाहिए, अस्पतालों को पार्किंग की व्यवस्था खुद करनी चाहिए  l राकेश मेहता दवाई विक्रेता ने बताया कि कई बार तो शाम तक जाम ही लगा रहता है एम्बूलेंस भी जाम में काफी देर तक फंसी रहती हैं , महात्मा गाँधी चौंक के पास सालों  से बैरिकेट लगे हुए हैं रास्ता बंद होने के कारण पुराने बस स्टैंड की तरफ से कल्पना चावला अस्पताल में जाने वाले लोग इसी रास्ते से जाते हैं और घंटों मरीज जाम में फंसे रहते हैं , यदि वह रास्ता खुल जाए तो ट्रैफिक पर काफी फर्क पड़ेगा l व्यवस्था देखने वाला कोई नहीं है इसकी कई बार प्रशासन को शिकायत भी की जा चुकी है, कुछ हल नहीं निकला न कोई ट्रैफिक पुलिस होती है न ही कोई व्यवस्था l