करनाल -मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उपायुक्तों को वैक्सीनेशन ,पी.पी.पी. में आय व जाति सत्यापन का कार्य जल्द करने के निर्देश दिए

0
61

करनाल – हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपायुक्तों को निर्देश दिए कि आगामी 31 दिसम्बर तक सभी जिले कोविड प्रतिरोधी वैक्सीन की पहली डोज़ का कार्य शत प्रतिशत पूरा करें। इसके बाद अगले दो महीनों में दूसरी डोज़ मुकम्मल करने का लक्ष्य बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने उन जिलों के उपायुक्तों को शाबाशी दी, उन्होंने पहली डोज़ लगाने के कार्य में अच्छी-खासी उपलब्धि हासिल की है, इनमें करनाल भी शामिल है।
उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन एक अहम कार्य है। देश के प्रधानमंत्री भी इसमें गहन रुचि लेते हैं और रोजाना इसकी मॉनिटरिंग करते हैं। इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री द्वारा बताए गए हर घर दस्तक कार्यक्रम को जिलो में आगे बढ़ाना है, इसके लिए ज्यादा से ज्यादा टीमें बनाएं। जिन गांवों में पहली डोज कम लगी है, वहां मनादी करवाई जाए, धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लेकर लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने बताया कि हरियाणा में 87 प्रतिशत लोगों को कोरोना प्रतिरोधी दवा की पहली डोज लगाई जा चुकी है, दूसरी डोज पर काम चल रहा है। प्रदेश में वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता है।
वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने वैक्सीनेशन के अलावा जिलों में डी.ए.पी. खाद की जरूरत व उपलब्धता, पिछले दिनो की बारिश से खेतों में जलभराव, चीनी मिलों में पेराई शुरू करने तथा परिवार पहचान पत्र को लेकर आय व जाति सत्यापन जैसे विषयों की भी समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पी.पी.पी. प्रदेश का एक अनूठा कार्यक्रम है और देश ही नही विदेशों में भी ऐसा नहीं है। क्योंकि इससे जरूरतमंद व्यक्तियों को सरकारी सेवाओं का लाभ दिया जाना जोड़ा गया है और जिन लोगों की वार्षिक आय एक लाख से भी कम है, उसे न्यूनतम एक लाख रुपये तक करने का लक्ष्य है। पहले चरण में सबसे गरीब परिवारों की मदद की जाएगी। ऐसे परिवारों की कम से कम एक लाख रुपये वार्षिक आय सुनिश्चित करने के लिए इनके रोजगार व कौशल विकास पर भी ध्यान दिया जाना है, इसके लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान अभियान को आगे बढ़ाना है। उन्होंने उपायुक्तों को निर्देश दिए कि अभियान में ऐसे लोगों को चिन्हित कर एक जगह निश्चित कर वहां मेला लगाएं, जिसमें सम्बंधित सरकारी विभाग और बैंक प्रतिनिधियों को आमंत्रित करें। ऐसे मेले आगामी 22 नवंबर से शुरू किए जाएं और खण्ड तथा नगर निगम स्तर पर लगाएं। मेलो में व्यक्ति की औपचारिकताएं मौके पर ही पूरी करें, स्वरोजगार स्कीमों की जानकारी देकर उनका लाभ पहुंचाएं। मेलो में  ऐसे लोगों को लाभ पहुंचाया जाना है, जो आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं।

प्रदेश में डी.ए.पी. खाद की उपलब्धता और जरूरत को लेकर मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों से रिपोर्ट ली। इसी प्रकार जिन जिलो में जल भराव की समस्या और उसका निराकरण किया जा रहा है, उस बारे भी सम्बंधित उपायुक्तों से रिपोर्ट ली। इसके पश्चात उन्होंने उपायुक्तों को निर्देश दिए कि जिन जिलो में चीनी मिल, चाहे वह सहकारी या निजी सेक्टर में हो, उसे चालू करवाकर गन्ना पिराई प्रारम्भ करवाएं, किसानो को दिक्कत नहीं आनी चाहिए।

वी.सी. में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सभी जिलो के अंदर पहली डोज को शत प्रतिशत पूरा करने और दूसरी पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपायुक्तों से कहा कि इस कार्य में स्वास्थ्य से अलग अन्य विभागों के कर्मचारियों को लेकर उनकी भी ड्ïयूटी लगाई जाए। मोटीवेशन के लिए सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं को साथ जोड़ें। मुख्यमंत्री के 31 दिसम्बर तक शत प्रतिशत के लक्ष्य को पूरा करें।करनाल के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने वी.सी. में मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि परिवार पहचान पत्र स्कीम में करनाल जिला, आय वैरीफिकेशन के काम में पहले व दूसरे चरण में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर चुका है। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के तहत करनाल जिला में पहली डोज का लक्ष्य 85 प्रतिशत तक हासिल कर लिया है। द्वितीय डोज पर काम चल रहा है और यह 40 प्रतिशत से अधिक हो गया है। अब तक 10 लाख 5 हजार 234 लोगों को पहली और 4 लाख 77 हजार 278 को दूसरी डोज लगाई जा चुक है। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन कार्य को आगे बढ़ाकर शत प्रतिशत पूरा करने के लिए धार्मिक संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा। मनरेगा व स्वयं सहायता समूह से जो व्यक्ति जुड़े हैं, उनको पी.एच.सी. लेवल पर बुलाकर वैक्सीन की डोज देंगे। अनाज मंडियो में भी टीमे भेजेंगे। जिला में ऐसे राशन कार्ड होल्डर जिनको डोज नहीं लगी है, उन्हें डोज दी जाएगी। उद्योगो में काम करने वाली लेबर को भी वैक्सीन दी जाएगी। इसी प्रकार सरल केन्द्र में विभिन्न स्कीमो के लिए आवेदन करने वाले तथा भिन्न-भिन्न तरह के प्रमाण पत्र बनाने वाले आवेदकों को भी वैक्सीन लगाएंगे। हर घर दस्तक में आशा और ए.एन.एम. की टीमे घर-घर जा रही हैं। अब तक 150 टीमे 14 हजार 600 घरों में दस्तक दे चुकी हैं। यह टीमे गली-मोहल्लों में वंचित लोगों को वैक्सीन की डोज लगवा रही हैं। अगले 10 दिनो में 1200 से अधिक हर घर दस्तक में काम करेंगी। हर घर दस्तक में जो टीमें अच्छा काम करेगी, उनको प्रशंसा पत्र देंगे।
उन्होंने बताया कि जिला में 1 लाख 70 हजार हेक्टेयर में गेहूँ की बिजाई की जानी है, बिजाई का कार्य करीब अगले 10 दिन तक चलेगा। अब तक जिला में 14 हजार 169 मिट्रिक टन डी.ए.पी. की उपलब्धता और उसकी ब्रिकी की जा चुकी है। अब 332 टन डी.ए.वी. स्टोक में है। उन्होंने बताया कि करनाल की नई सहकारी चीनी मिल चालू हो चुकी है। असंध के फफड़ाना स्थित चीनी मिल का उद्ïघाटन शुक्रवार को किया जाएगा, जबकि इन्द्री के भादसों की निजी क्षेत्र की चीनी मिल में पिराई का कार्य अगले कुछ दिनो में यानि जल्द ही शुरू होगा।