नैनीताल -लोकसभा चुनाव के निष्पक्ष और शांतिपूर्ण आयोजन हेतु पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

0
75

रिपोर्ट -कांता पाल/नैनीताल – आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है l   हालांकि अभी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तिथियों का ऐलान नहीं किया गया लेकिन फिर भी लोकसभा चुनाव को लेकर शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस व प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है l  जिसे लेकर आज फ्लैग मार्च निकाला गया है। धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 शांतिपूर्ण व पारदर्शिता से कराने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है l उन्होंने बताया कि आज नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया है उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता एवं शांति व्यवस्था भंग नहीं होने दी जाएगी l उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार का हुड़दंग सहन नहीं किया जाएगा तथा जिस किसी के भी द्वारा चुनाव का माहौल खराब करने की कोशिश की गई तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी l इसके साथ ही उन्होंने सभी से चुनाव के दौरान अधिक से अधिक मतदान करने की भी अपील की है।