नैनीताल – पोस्ट ऑफिस में जमा करने वालों की जमा पूंजी डकार गया पोस्टमास्टर

0
220

रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल –  घर बनाने व बिटिया की शादी के लिए पाई पाई जोड़कर जमा की गई रकम को डाकखाने का पोस्टमास्टर डकार गया, इतना ही नही पोस्टमास्टर ये रकम हडपने के बाद भूमिगत भी हो गया, फ़िलहाल पीड़ित ग्रामीण और पुलिस भूमिगत हुए पोस्टमास्टर की तलाश कर रही है। दरअसल रूड़की के ढंढेरा गाँव स्थित डाकखाने की शाखा है, जिसमे गाँव के लोगों के खाते हैं। खाताधारकों को काफी दिनों से डाकघर बंद मिल रहा था, शक होने पर जब खाताधारकों ने मुख्य शाखा जाकर एंट्री कराई तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। खातों में पैसे जमा नहीं थे, खाताधारकों ने हंगामा काटा और पोस्टमास्टर पर लाखों रुपये का गबन का आरोप लगाया है।
आपको बता दे ढंडेरा स्थित मिलाप नगर में डाकघर की शाखा है जिसमें ग्रामीणों ने अपनी जमापूंजी जमा कराई थी, ग्रामीणों के मुताबिक पिछले काफी दिनों से उक्त डाकघर बंद पड़ा था जब ग्रामीणों को शक हुआ तो वह इकट्ठा होकर रूड़की डाकघर की मुख्य शाखा पहुँचे और अपनी पासबुक में एंट्री कराई तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। ग्रामीणों ने जो पैसा डाकघर की शाखा में जमा कराए थे वो मुख्य शाखा में जमा नही हुए। ग्रामीण बताते है कि उन्होंने मेहनत मजदूरी कर पाई पाई जोड़ी थी और खाते में जमा कराई थी, ग्रामीणों को जानकारी लगी है कि उक्त शाखा का पोस्टमास्टर करीब 1 माह से भूमिगत है। ठगी का शिकार हुए ग्रामीणों ने डाकघर के बाहर हंगामा किया तो पुलिस भी मौके पर पहुँच गई, फ़िलहाल ग्रामीण उक्त पोस्टमास्टर की शिकायत सम्बंधित थाने में करने की तैयारी कर रहे है। वही मेन ब्रांच के पोस्टमास्टर भी बड़ा घोटाला मानते हुए जांच करने की बात कह रहे है।