नैनीताल – व्यापारियों ने नगर पंचायत भीमताल में विरोध व धरना प्रदर्शन किया

0
59

रिपोर्ट -कांता पाल/नैनीताल -नैनीताल के भीमताल में प्रांतीय व्यापार संघ के व्यापारियों ने आज नगर पंचायत भीमताल में विरोध व धरना प्रदर्शन किया व्यापारियों का आरोप है कि नगर पंचायत द्वारा चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान के तहत व्यापारियों और होटल व्यवसायियों से यूजर चार्जेस के नाम पर नगर पंचायत द्वारा ₹30 से लेकर ₹2000 तक लिए जा रहे हैं जिसका वह विरोध करते हैं उन्होंने कहा सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत सरकार द्वारा धनराशि उपलब्ध कराई जाती है बावजूद इसके नगर पंचायत यूजर्स  के नाम पर लोगों से अवैध वसूली कर रही है जबकि नगर में अभी भी कूड़ा जहां तहां दिखाई देता है आज भीमताल के व्यवसायियों ज्ञापन के माध्यम से अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को अवगत कराया वही अधिशासी अधिकारी का कहना है कि बोर्ड मीटिंग के तहत यूजर चार्ज बढ़ाने का फैसला लिया गया था और साथ ही वह सरकार की गाइडलाइन के तहत कार्य कर रहे हैं फिर भी अगर यूजर चार्जेस अधिक है तो उसे कम किया जाएगा।