नैनीताल -उत्तराखंड राज्यपाल गुरमीत सिंह ने टी ऑफ कर गोल्फ प्रतियोगिता की शुरुआत की

0
165

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – खेल फिटनेस और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का शानदार तरीका है और प्रकृति के बीच ये सब कुछ हो तो आनंद भी कई गुना बढ़ जाता है। नैनीताल राजभवन में भी कुछ ऐसा ही देश भर के गोल्फर कर रहे हैं। खिलाड़ी यहां गोल्फ में दमखम तो दिखा ही रहे हैं बल्कि मेडिटेशन भी कर रहे हैं। नैनीताल राजभवन में गवर्नर कप गोल्फ प्रतियोगिता शुरु हो गई है। सूबे के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने आज टी ऑफ किया जिसके बाद देश भर के खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया है। 4 कैटेगरी में खेली जा रही प्रतियोगिता में तीन दिनों तक ऐसे ही देश भर के गोल्फ खिलाड़ी प्रकृति के बीच खेल खेलेंगे जिसके बाद राज्यपाल विजेताओं को पुरस्कार वितरण करेंगे। हालांकि नैनीताल राजभवन बच्चों और महिलाओं के साथ पर्यटकों को भी इस गोल्फ से जोड़ रहा है तो राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं पर भी फोकस कर रहा है।
दरअसल नैनीताल राजभवन में 50 एकड़ में फैला गोल्फ कोर्स अंग्रेजों के दौर से है यहां 18 होल्स में में स्ट्रोक खेलने के लिये खिलाड़ियों में भी खासा दमखम चाहिये होता है। ग्रीन गोल्फ कोर्स में आयल व मिट्टी से इसको खूबसूरत बनाया गया है जिसमें खिलाड़ियों को सुविधा रहे। हालांकि खिलाड़ी भी इस चुनौती से पार पाने के लिये यहां हर साल दमखम दिखाने पहुंचते हैं।