नैनीताल – हाफ मैराथन का आयोजन  

0
69

रिपोर्ट – कान्ता पाल/नैनीताल – पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से नैनीताल में हाफ मैराथन आयोजन किया गया। जिसमे स्थानीय लोगों के साथ देश भर से आए धावकों ने प्रतिभाग किया। आयोजको ने बताया नैनीताल में प्रतियोगिता कराने का मुख्य उद्देश्य धावकों को पहाड़ी रास्तों की खूबसूरती से अवगत कराने के साथ ही उन्हें यहा के कठिन रास्तों में दौड़ने का अनुभव कराने के साथ ही सरोवर नगरी नैनीताल को देश विदेश के खिलाड़ियों के बीच एक खेल नगरी के तौर पर भी उभारना है ।   युवाओं एवं जनसामान्य के बीच बढ़ते नशे की आदतों से छुटकारा एवं शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य की ओर अग्रसर करना भी इसके मुख्य उद्देश्यों में शामिल है। आयोजक गुरलीन कौर ने कहा नैनीताल की खूबसूरती के बारे में बहुत सुना था बस यही से उन्होंने यहां मैराथन करने की ठान ली। बर्फबारी के कारण मैराथन में कुछ कठिनाइयों के चलते मैराथन के रूट में परिवर्तन करना पड़ा। मैराथन में प्रतिभाग करने साउथ कोरिया से नैनीताल पहुचे धावक ने कहा यहा के पहाड़ी रास्तों में दौड़कर उन्हें अलग ही अनुभूति हुई है। किनीया एथोपिया, France  से आए धावक इस प्रतियोगिता के विशेष आकर्षण रहे। इस मैराथन में 7 वर्ष से लेकर  65 वर्ष तक के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में साउथ कोरिया के स्टीफन ने बाजी मारी प्रीतम सिंह दूसरे स्थान पर रहे और मुकेश कुमार तीसरे स्थान करें वही महिला वर्ग में विनीता ने बाजी मारी वही अर्पिता सैनी दूसरे नंबर पर रही विजेताओं को जिला प्रशासन की ओर से नकद पुरस्कार भी प्रदान भी किए ग‌ए।