अजमेर -नए सत्र से बच्चे नजर आयंगे नए गणवेश में

0
129

किशोर/अजमेर – शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ,भाजपा शहर जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ,प्रधान अमरजीत सिंह जी छाबड़ा, पार्षद अनीश मोयल, नवनियुक्त मनोनीत पार्षद बलराम हरलानी, सुरेश गोयल, धर्मेंद्र चैहान एवं रोटरी क्लब के पदाधिकारी रमेश मोयल, सुभाष चांदना, दीपक अग्रवाल, दीपक केसवानी द्वारा सुंदर विलास स्तिथ मॉडल स्कूल कक्षा 8 की छात्राओं को निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण किया गया।

ज्ञात हो राजस्थान सरकार ने सभी राजकीय स्कूलों की यूनिफॉर्म का रंग बदलकर नया रंग लागू कर दिया है। यूनिफॉर्म रोटरी क्लब द्वारा भेंट की गई जो कि  रोटरी क्लब को  मांगीलालस यूनिफार्म  द्वारा  लागत मूल्य पर  उपलब्ध करवाई गई। यूनिफॉर्म वितरण के दौरान नई यूनिफॉर्म को देखकर छात्राओं में अभूतपूर्व उत्साह दिखाई दिया एवं सभी छात्राएं एकदम खुश हो प्रफुल्लित नजर आई।

इस अवसर पर मॉडल स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती बीनू मेहरा, श्री राजवीर जी एवम अन्य अध्यापिकाएं भी उपस्थित रहे शिक्षा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा की छात्र छात्राओं में नया जोश भरने हेतु इस नई यूनिफॉर्म का समावेश किया गया है एवं जिस तरह से रोटरी क्लब ने आगे बढ़कर इस कार्य को हाथ में लिया अन्य क्लब एवं समाज सेवी संगठन एवं संस्थान आगे आकर इस पुनीत कार्य को अपने हाथ में ले।