गरीब परिवार की मदद को आगे आया जेसीआई शाहगंज-संस्कार

0
264

नन्दलाल / शाहगंज(जौनपुर) – नगर की सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज-संस्कार ने रामनगर गांव में तीन दिन से भूखे मजबूर एक गरीब परिवार की मदद की। गांव निवासी राजेश सोनी की माली हालत काफी खराब है। गुर्दे की पथरी से पीड़ित राजेश महीनों से बिस्तर पर है। घर में इकलौता कमाऊ सदस्य होने की वजह से उसके बीमार पड़ते ही परिवार को  रोटी के लाले पड़ गए। पत्नी के अलावा तीन छोटे बच्चे भूखों मरने की कगार पर पहुंच गए। कथित तौर पर बीते तीन दिनों से परिवार में खाने को कुछ भी नहीं था।बहरहाल शनिवार को जेसीआई सदस्यों को जब यह जानकारी हुई तो तत्काल वे गांव में पहुंचे और पीड़ित परिवार को एक माह का राशन गेंहू, दाल, चावल, कपड़े   आदि देकर मदद की। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष गुलाम साबिर, फहद खान, रईस खान, शोहराब, इकरार, विवेक कुमार गुप्ता,एखलाक खान,जेसी इकरार,जेसी संतोष कुमार पांडेय  सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
जे सी आई शाहगंज सिटी द्वारा  मीडिया के  माध्यम से सूचना मिलने पर भुखमरी की कगार पे आ चुके  सरपतहा थाना क्षेत्र के रामनगर तिराहा के समीप विमला के परिवार को कपड़े ,बर्तन ,फल, अनाज , खिलौने ,आदि  सहित 5000 रु का आर्थिक मदद अध्यक्ष जेसी दिवाकर मिश्र व पदाधिकारी जेसी दीपक जायसवाल ,जेसी रवि दुबे ,जेसी आशीष जायसवाल (आर ओ ), जेसी रणजीत शाहू, जेसी दीपक सिंह ने किया ।इसके साथ ही बच्चों की शिक्षा , उसके पति के इलाज में यथा सम्भव मदद करने की बात संस्था के अध्यक्ष जेसी दिवाकर मिश्र ने परिवार से कही ।उन्होने अन्य सामाजिक संस्था , प्रशासन आदि से भी मदद की अपील की । संस्थाध्यक्ष श्री मिश्र ने जेसीआई शाहगज सिटी के सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया।