अजमेर -पद्मावती फिल्म पर लगना चाहिए बैन, इस फिल्म के खिलाफ हूँ मैं -किरण माहेश्वरी

0
188

किशोर सिंह / अजमेर –  फिल्म पद्मावती को बनाया गया उस फिल्म में जो महिला पद्मावती का चित्रण किया गया ! इसमें जो उनकी इमेज को डेमेज किया गया है ! वो केवल उनकी इमेज नहीं सम्पूर्ण महिला जाति की इमेज को ख़राब किया है l
रानी पद्मावती ने जौहर किया था और इस आशय से किया था जो आक्रमण कर्ता अलाऊदीन खिलजी उसके शरीर की छुए भी नहीं मरणोपरांत तक इसलिए उन्होंने जौहर किया की वो उनके शरीर को नहीं छुए और जौहर करने वाली रानी पद्मावती महिलाओ के लिए रोल मॉडल है भारतीय संस्कृति का एक जीता जागता उदाहरण है रानी पद्मावती ! इसलिए अगर उनकी इमेज को अगर ठेस पहुंची है अगर उस फिल्म के माध्यम से वो पूरी महिला जाति को ठेस पहुंचने वाली बात है ! इसलिए इस तरह की फिल्म को कतह ही स्वीकार नहीं किया जा सकता है l

सुप्रीम कोर्ट ने इस फिल्म को लेकर कोई निर्देश जारी किये है तो और उस पर से बैन हटाया गया है राजस्थान सरकार इसको लेकर जिस तरह की लड़ाई लड़नी होगी वो हम लड़ेंगे l

चुनाव में इसका असर नहीं होगा क्योंकि राजस्थान की मुख्यमंत्री ने इस पर सबसे बैन लगाया था ! उसके बाद अन्य राज्यों ने भी इस फिल्म पर बैन लगाया  और आगे भी राजस्थान सरकार को इसके लिए कोर्ट में फाइट करना पड़ा तो हम वो भी करेंगे l

कोई भी समाज इस फिल्म को लेकर हमसे अलग नहीं है कोई भी समाज किसी भी विचारधारा के साथ जुड़ सकता है ! इसका यह मतलब नहीं है पूरा समाज एकतरफ हो गया ! कोई व्यक्क्ति अगर पार्टी से जुड़ता है तो उसका यह मतलब नहीं की पूरा समाज उस पार्टी से जुड़ता है !  इसका मतलब यह नहीं की हम जेब में यहाँ मुट्ठी में रख कर पुरे समाज में परिवर्तन कर दे तो वह पॉसिबल नहीं है ! राजपूत समाज हमेशा भारतीय  जनता पार्टी के साथ रहा है l