अजमेर- बैंक ऑफ बड़ोदा का स्थापना दिवस मनाया गया

0
141

किशोर सिंह / अजमेर- आज बैंक ऑफ बड़ौदा का 110 वां स्थापना दिवस आयोजित किया जा रहा है सन्न 1908 में इसकी स्थापना हुई थी ! एक छोटे से पौधे के रूप में इसकी शुरुआत हुई थी और अब यह एक विशाल पेड बन चुका है l  महेंद्र सिंह गहलोत प्रभारी बैंक ऑफ बड़ौदा ने बताया , इस बैंक की शाखाएं देश के हर कोने में है विदेश में बड़ोदा बैंक की 100 से ज्यादा शाखाये है हर क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किंया है इसलिए इसे अंतराष्ट्रीय स्तर के रूप में भी जाना जाता है
आज स्थापना दिवस पर ब्लड बैंक में 114 बोटल ब्लड का डोनेशन किया गया और स्कूल में कूलर बांटे गए ! आज सभी शाखाओ में अलग – अलग कार्यक्रमो का आयोजन किया गया इसके साथ साथ बैंक के सेवानिवृत  कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया l