नियंत्रण रेखा पार से आए ट्रक से करोड़ों रुपये की 25 किलो हेरोइन बरामद

0
187

जम्मू – सीमा पार से वाहनों का आवागमन होता तो है व्यापार की चीजों को उधर से इधर लाने-लेजाने के लिए लेकिन, इसकी आड़ में हथियार और मादक पदार्थ को तस्करी होती है. राज्य पुलिस ने एक ऐसे ही मामले का खुलासा करते हुए करोड़ों रुपये की कीमत की 25 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है I

जम्मू एवं कश्मीर के अधिकारियों ने शुक्रवार को पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर से घाटी में आए एक ट्रक से करोड़ों रुपये मूल्य की 25 किलोग्राम हेरोइन बरामद की. यह ट्रक नियंत्रण रेखा पार व्यापार के सिलसिले में यहां आया है l देश की सरहद पर हमेशा नशे के सौदागर सक्रिय रहते हैं, फिर चाहे वो पंजाब हो, राजस्थान हो या फिर जम्मू-कश्मीर. दरअसल पुलिस और सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सरहद पार से आ रहे नशे के जखीरे को पकड़ा है. संयुक्त कार्रवाई में ट्रक से भेजी जा रही करोड़ों  की हेरोइन और ब्राउन शुगर जब्त की गई है,  ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है l यह ड्रग्स क्रॉस बॉर्डर ट्रेड के उद्देश्य से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) से भारत भेजी जा रही थी l पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है, उससे पूछताछ हो रही है l

गौरतलब है  कि बीते दिनों भी पंजाब में पाकिस्तान से आई हेरोइन की खेप को बरामद किया गया था. पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक किलो हेरोइन बरामद की थी. बरामद हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब पांच करोड़ रुपये आंकी जा रही थी l