अजमेर -( ब्यावर ) मैंने रंगा केसरी चोला लखदातार के लिए..एकादशी पर श्याम मंदिर में देर रात तक झूमे भक्त

0
250

ब्यावर/ अजमेर – श्री श्याम परिवार ने निर्जला एकादशी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। फतेहपुरिया चौपड़ स्थित श्याम मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के बाद विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ। इसमें शहर के ख्यातनाम भजन गायकों ने देर रात तक भक्ति सरिता बहाई। विजय शर्मा ने गणेश वंदना व नाम संकीर्तन से कार्यक्रम की शुरुआत की। गायक मुकेश चक्रधारी ने सांवरियो बैठो है जो लेणो है सो मांग ले.., मनोज शर्मा ने हारे के सहारे आजा.., विजय मंडोरा ने एक बार तो राधा बनकर देखो सांवरिया.., सुमित सारस्वत ने क्यूं रूस्या हो म्हासूं बाबा.., निशांत मंगल ने हम हारे के सहारे.. जैसे सुमधुर भजन गाए तो श्रोता भाव-विभोर होकर झूम उठे। गायक गोपाल वर्मा ने उड़ा दी नींद रातों की हमारा दिल चुराकर के.., मैंने रंगा केसरी चोला लखदातार के लिए.. भजन गाकर कार्यक्रम को ऊंचाइयां प्रदान की। राकेश भंडारी, विजयनारायण शर्मा, सतीश गर्ग ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। एकादशी के मौके पर सचिन जैन ने बाबा के श्रृंगार का मनोरथ लिया। कार्यक्रम में अमित बंसल, तिलक बाबेल, दिलीप खत्री, अंकुर मित्तल, कपिल गर्ग, सुनील कौशिक, मुकेश गर्ग, बबीता मंगल, तन्वी अग्रवाल, सुरभि गोयल, अनिता बंसल, माधुरी गर्ग, मोहित भंसाली, संस्कार मंगल, दीपेश गोयल, चर्चित मंगल, पुनीत बंसल, हर्षुल मित्तल, अरविंद बंसल, मुकेश गुप्ता, अंकित गर्ग, मयंक सिंहल, मुकेश मंगल, अक्षय गर्ग, मोहित अग्रवाल, उत्तम गर्ग सहित कई श्याम भक्त शामिल हुए। महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।