बियर बार के उद्घाटन के बाद अब स्वाति सिंह ने प्रसाद के साथ प्लेट में बांटे सौ-सौ के नोट

0
243

लखनऊ – योगी सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. ज्येष्ठ मास के आखिरी मंगल को राजधानी में भंडारों की धूम है. सरकारी दफ्तर से लेकर निजी प्रतिष्ठानों ने भंडारा का आयोजन किया है. इन्हीं में लखनऊ के गोमती नगर इलाके में मंत्री स्वाति सिंह ने भी भंडारे का आयोजन किया है. बीयर बार मामले में विवादित मंत्री स्वाति सिंह भंडारे में प्रसाद के साथ 100-100 रुपये के नोट बांटते दिखीं. एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें स्वाति सिंह बड़े मंगल पर भंडारे के दौरान पूड़ी सब्जी के साथ 100-100 रुपए की नोट बांटती दिखाई दे रही हैं I

इससे पहले बियर शॉप के उद्घाटन को लेकर स्वाति सिंह की काफी किरकिरी हो चुकी है. उस मामले में विपक्षी दलों ने स्वाति सिंह पर जमकर हमले किए थे, जिसके बाद खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वाति सिंह ने मामले में स्पष्टीकरण मांग लिया था. इस संबंध में पिछले दिनों स्वाति सिंह सीएम योगी से मिलने भी गई थीं. माना जा रहा था कि मामला ठंडा पड़ चुका है, लेकिन सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ मंच पर स्वाति सिंह को नहीं बुलाया गया. इस कार्यक्रम में दोनों डिप्टी सीएम सहित तमाम मंत्री भी मौजूद थे I

खास बात ये रही कि सीएम ने अपने संबोधन में सभी माननीयों का नाम लिया, जैसा कि वह हमेशा करते आए हैं लेकिन स्वाति सिंह का नाम कार्यक्रम में सीएम ने नहीं लिया. पूरे कार्यक्रम के दौरान स्वाति सिंह अकेले सोफे पर बैठी नजर आई थीं. अब भंडारे में 100-100 रुपए के नोट की तस्वीरें वायरल होने के बाद मंत्री स्वाति सिंह की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं I