अजमेर:10th बोर्ड का परीक्षा परिणाम

0
171

अजमेर – माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से आयोजित की गई प्रदेश की सबसे बड़ी माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर स्थित बोर्ड कार्यालय में इस परीक्षा परिणाम की घोषणा की इस मौके पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे जानकारी के मुताबिक 10 लाख 92 हजार 371 परीक्षार्थियों ने इस परीक्षण के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई जबकि परीक्षा में भाग लेने के प्ले 10लाख 67 हजार338 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी इनमें से 177632 लड़कों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की जबकि छात्रा वर्ग में फर्स्ट डिवीजन की संख्या 1 लाख 36हजार 527 पर आकर रुक गई गौरतलब है कि बोर्ड परीक्षा के दौरान सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में 5% की वृद्धि करते हुए अपना प्रदर्शन जोरदार बनाए रखा तो वहीं निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी 5% और ज्यादा इसको दर्ज करवाया शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने इस परीक्षा को पास करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।