SCO शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मिले मोदी

0
117

अस्ताना – शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) शिखर सम्मेलन में पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ से मिलने की खबरों के बाद शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने एक और पड़ोसी देश के मुखिया चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से सम्मेलन के इतर मुलाकात की। बैठक में दोनों देशों के कई अधिकारी भी शामिल थे। गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच एनएसजी सदस्यता, चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा, तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा और अरुणाचल प्रदेश समेत कई मुद्दों पर मतभेद हैं।

भारत ने गुरुवार को इस मुलाकात की पुष्टि की थी। भारत के चीन में आयोजित वन बेल्ट वन रोड (OBOR)कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार करने के बाद मोदी और चिनफिंग की बैठक हुई। मोदी और चिनफिंग की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। भारत ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा पर चिंता जताते हुए OBOR बैठक का बहिष्कार किया था। इस बैठक में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शामिल हुए थे। इसके अलावा भारत की एनएसजी सदस्यता पर भी चीन से गंभीर मतभेद हैं। बैठक में पीएम मोदी द्वारा इस मुद्दे को भी उठाने की संभावना है।

SCO में भाग लेने गुरुवार को कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना पहुंचे पीएम मोदी ने कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबाऐव द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में भी शिरकत किया। इस समारोह में पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ भी शामिल थे। गौरतलब है कि SCO सम्मेलन में इस बार भारत और पाकिस्तान को भी बतौर पूर्ण मेंबर शामिल किया जा रहा है।
पीएम मोदी ने कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नजरबाऐव से गुरुवार को दोनों देशों के आपसी संबंधों को मजबूत करने पर भी बातचीत की। बता दें कि SCO सम्मेलन कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में 8-9 जून को आयोजित हो रहा है। भारत और पाकिस्तान के इस समूह में शामिल होने के बाद SCO का विस्तार सेंट्रल एशिया से बढ़कर दक्षिण एशिया तक हो जाएगा।