अवैध शराब से भरे ट्रक को चालक सहित सीआइए-1 पुलिस ने पकड़ा

0
152

पानीपत – बाबरपुर फ्लाईओवर के पास बुधवार दोपहर को 25 लाख रुपये की अवैध शराब से भरे ट्रक को चालक सहित सीआइए-1 पुलिस ने पकड़ लिया। ट्रक में 1235 अंग्रेजी शराब की पेटियां लदी हुई थी। ट्रक पंजाब के जीरकपुर से गुजरात के बड़ौदा जा रहा था।

सीआइए-1 प्रभारी संदीप छिक्कारा ने बताया कि उन्हें  सूचना मिली थी  कि बाबरपुर फ्लाईओवर के पास अवैध शराब से भरा एचआर 67 बी 9741 ट्रक खड़ा है। वह, एसआइ राजपाल, एएसआइ कृष्ण कुमार, हवलदार जोगेंद्र और हवलदार कप्तान मौके पर पहुंचे और ट्रक चालक राजस्थान के जिला टोंक के गांव महरून निवासी धर्मसिंह से पूछताछ की तो उसने बताया कि ट्रक में गोदरेज कंपनी का कास्मेटिक का सामान है। ट्रक की तलाशी ली तो इसमें अंग्रेजी शराब की पेटियां थी। कंपनी की 600 और रायल स्टैग की 635 शराब की पेटियां बरामद की गई। इस शराब की कीमत 25 लाख रुपये है। जबकि ट्रक की कीमत 35 लाख रुपये है। ट्रक व शराब की पेटियां कब्जे में लेकर चालक धर्मसिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। सीआइए प्रभारी संदीप छिक्कारा का कहना है कि धर्म सिंह को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जाएगी कि शराब की तस्करी के धंधे से और कितने लोग जुड़े हैं। उनके ठिकाने कहां है। कब से वह अवैध शराब के धंधे में लगा हुआ है।सीआइएप्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि जिस ट्रक में अवैध शराब मिली है। वह हरियाणा नंबर का है। इसलिए ट्रक मालिक की भी तलाश की जा रही है। आशंका है कि शराब तस्करों के तार हरियाणा से भी जुड़े हैं। धर्म सिंह के खिलाफ पहले भी दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब ले जाने का मामले दर्ज कर रखे हैं।