आगरा – आगरा के युवक ने लाइव आत्महत्या की, 2750 लोगों ने देखा लेकिन तुरंत पुलिस को सूचना नहीं दी

0
773
रिपोर्ट – नसीम अहमद / आगरा – सोशल मीडिया में लाइव ….. लाइव ….. कहीं तो इतना भयानक बन जाएगा पहले कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा l सेना में नौकरी न लग पाने से क्षुब्द होकर एक युवक ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली l  युवक ने फेसबुक लाइव करते मौत को गले लगा लिया l  फेसबुक लाइव में फांसी के फंदे लगाने से लेकर मौत तक का वीडियो शामिल है l  इस वीडियो पर उसके कई दोस्त कमेंट कर उसे रोकने का प्रयास कर रहे हैं l मामला आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र रेणुका विहार कालोनी का है, बीएससी पास मृतक मुन्ना कुमार 17 साल की उम्र से सेना में नौकरी लग जाने की तैयारी कर रहा था l  सेना में नौकरी का जुनून था लेकिन उम्र की सीमा बीत जाने पर उसे तनाव था l मुन्ना (24 ) जिंदगी से हार चुका था अंत में उसने मौत को गले लगाने का फैसला ले लिया l  मरने से पहले मुन्ना ने दो पेज का सुसाइड नोट लिखा है , 2 पेज के सुसाइड नोट में उसने अपने माता पिता से माफी मांगते हुए पूरा दर्द बयां किया और अंत में जय हिंद लिखा है l
हैरानी की बात और इससे ज्यादा शर्म की बात है उन सबके लिए जिन्होंने इसे लाइव देखा लेकिन परिवार के सदस्यों और पुलिस को इस घटना की तुरंत सूचना नहीं दी , पुलिस ने बताया  कि इस वीडियो को 2750 लोगों ने देखा बताया जा रहा है कि कुछ ने रोकने की कोशिश की थी l
घर में जब लोग सो गए तो उसने अपनी मौत की तैयारी शुरू की , उसने फांसी का फंदा बनाकर मौत का लाइव विडियो का फेसबुक लाइव किया l  मौत का लाइव वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियों में है l  घर के लोग मुन्ना कि मौत से सदमे में है l परिजनों का कहना है कि मुन्ना सेना में जाकर देश की सेवा करना चाहता था l जब उसका 5 बार कोशिश करने के बाद भी सेना में सलेक्शन नहीं हुआ तो उसने आत्महत्या कर ली l पुलिस ने मुन्ना की बाॅडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है, फेसबुक पर लाइव किये गये वीडियो की भी पुलिस जांच कर रही है ।
अभिषेक कुमार सिंह सीओ हरीपर्वत आगरा ने बताया कि आज सुबह मुन्ना सिंह की बाॅडी मिली है और साथ में एक वीडियो और सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने लिखा है कि उसे कुछ काम नहीं मिला उसे विश्वास नहीं रहा अपने उपर इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं l  इसमें जा विधिक कार्यवाही है वो की जा रही है।
मृतक के भाई विकास कुमार का कहना है कि उनकी शुरू से सेना में जाने की इच्छा थी कई बार उन्होने सेना में रनिंग का टेस्ट भी दिया था और उनकी उम्र भी हो गई थी तो इस कारण वो टूट गये थे करीब 8 साल से वो सेना में ट्राई कर रहे थे वो बीएससी करे हुए थे ।