आगरा – जीआरपी ने ट्रेनों में चोरी और लूट करने वाले गिरोह को पकड़ा

0
299
रिपोर्ट – नसीम अहमद / आगरा – ट्रेनों में चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले अलग-अलग प्रदेशों के शातिरों के गैंग को आगरा कैंट जीआरपी ने पकड़ कर जेल भेज दिया है l पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी के 4 चाकू 3 लैपटॉप 20 चोरी के मोबाइल और 24 सौ की नकदी बरामद की है l गैंग के सदस्य पहले भी जेल जा चुके है…पुलिस हिरासत में आरोपी ने बताया कि वो मामूली कर धोने का काम करता था और उसके पास छः माह से काम नही था l घर में कोई न कोई बीमार रहता था तो इस कारण उसे यह कदम उठाना पड़ा l पहली वार उसने ट्रेन में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फंस गया l सीओ जीआरपी अनुराग दर्शन ने बताया कि चेकिंग के दौरान आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के आउटर झांसी साइड बन्द कोठरी से इनको पकड़ा गया है…पकड़े गये शातिर वसीम मुरादाबाद, साइन शेख पश्चिम बंगाल, आकाश गाजियाबाद और नियाज अहमद जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं l अभियुक्त ट्रेनों में लोगो का सामान लूट और चोरी करते थे और अगर यात्री इन्हें रोकता था तो यह चाकू दिखाकर डरा कर भाग जाते थे…सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।
अनुराग दर्शन सीओ जीआरपी आगरा कैंट ने बताया कि चेकिंग के दौरान चार चोरों को पकड़ा है इनके पास से 20 मोबाइल 4 लैपटॉप चार चाकू और 24000 बरामद हुए हैं चारों चोर अलग-अलग जगह के रहने वाले हैं चोर दिल्ली आगरा ग्वालियर झांसी तक के जो रेलवे ट्रैक था वहां चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देते थे अभी इनका आपराधिक इतिहास और खंगाला जा रहा है लेकिन एक बार पहले भी जेल जा चुका है l
नियाज आरोपी का कहना है कि जिंदगी में पहली बार मैंने चोरी की और पहली बार में पकड़ा गया हूं मेरी मजबूरी थी घर में पैसे नहीं थे घर वाले बीमार थे गाड़ी धोने का में काम करता था पिछले 6 महीने से मुझे काम नहीं मिला था l