आगरा – ताज के शहर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की साईकिल रेस , देश के कई शहरों ने भाग लिया

0
341
रिपोर्ट – नसीम अहमद /आगरा – आगरा में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर की साईकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन हीरो साईकिल MTB हिमालय  द्वारा  किया गया  l  रेस की शुरुआत ताजमहल से 1 किलोमीटर दूर कलाकृति कन्वेंशन सेंटर से हीरो MTB हिमालय के निदेशक आशीष शूद ने सुबह 0630 पर हरी झंडी दिखाकर की | कुल 24 किलोमीटर की इस प्रतियोगिता का मार्ग कलाकृति से शुरू होकर साइकिल हाईवे से होता हुआ नगला बुढाना गाँव से निकलकर लखनऊ एक्सप्रेस हाईवे तक जाकर पुनः वापस कलाकृति पर रेस समाप्त हुई | हीरो  MTB ताज की इस रेस प्रतियोगिता में 100 से ज्यादा महिला एव पुरुष प्रतिभागियों ने भाग लिया जो की भरतपुर, जयपुर, दिल्ली, शिमला, आगरा व ग्वालियर से तथा अन्य शहरों से भाग लेने के लिए आये |
प्रतियोगिता में प्रथम  4 स्थान प्राप्त करने वाले पुरुष  विजेताओं के नाम  तरुन बघेल , कर्ण कपूर, अब्दुल खान, कांते विक्रम संजय , प्रथम 3 स्थान प्राप्त करने वाली महिला विजेताओ के नाम कामिनी शर्मा, अर्चना शर्मा, मानसी शर्मा हैं l
आशीष सूद एवं कर्नल सुदीप सिंह लाल के द्वारा विजेताओ को MTB हिमालय की मुख्य प्रतियोगिता जो 27 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक  शिमला से लेकर धर्मशाला तक 650 किलोमीटर  में जाने के टिकट एवं मैडल और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया | आज के प्रतियोगिता में कुछ ऐसे भी प्रतिभागी थे जिनकी साईकिल ख़राब हुयी, कुछ के गिरने  बाद चोटे भी आई लेकिन उनका जज्बा देखने लायक था उन्होंने हार नहीं मानी और रेस को पूरा ही नहीं किया बल्कि  विजेताओ की श्रेणी में भी आये |  इस प्रकार की प्रतियोगिता आगरा में प्रथम बार आयोजित की गई आयोजक सचिन शर्मा मनोज शर्मा रूपेन्द्र कुमार रहे l