आगरा – ताजनगरी में लालकिला इमारत के पास तेंदुआ मिलने से अफरा तफरी मची

0
240
रिपोर्ट – नसीम अहमद / आगरा – आगरा में थाना रकाबगंज के लाल किले के पीछे तेंदुआ मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया राहगीरों ने तेंदुए की सूचना डायल हंड्रेड पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों सहित वन विभाग और वाइल्डलाइफ एसओएस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और कई घंटों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तेंदुए को कब्जे में लिया गया l
ताजनगर में लालकिला इमारत के पास तेंदुआ मिलने से अफरा तफरी मच गयी राहगीरों ने तेंदुए को सड़क किनारे बैठा देखकर डायल हंड्रेड पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची l  पुलिस ने वन विभाग और वाइल्डलाइफ एसओएस टीम को सूचना दी वन विभाग और वाइल्डलाइफ एसओएस की टीम कई घण्टों देरी से पहुंची दरअसल बताया जा रहा है कि पहले भी तेंदुए ने कई घटनाओं को अंजाम दिया है मिलट्री एरिया से कई पालतू जानवरों को अपना शिकार बनाया है l अज्ञात वाहन ने तेंदूओ को टक्कर मारकर घायल कर दिया रोड किनारे घायल अवस्था में तेंदुआ बैठा था l  प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पर्यटन इलाके में तेंदुआ निकलने से पर्यटकों को खतरा हो सकता है क्योंकि यहां से  पर्यटकों का आना जाना रहता है l  मौके पर पहुँची पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने बताया की राहगीरों ने तेंदुए की सूचना दी थी वाइल्डलाइफ और वन विभाग की टीम को जानकारी दे दी गई है l  मौके पर पहुंचे डीएफओ मनीष मित्तल ने बताया करीब 2 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तेंदुए को पकड़ा पुलिस का काफी सहयोग रहा और डीएम ऑफिस से पूरा मामला कॉर्डिनेट किया ,तेंदुआ पकड़े जाने के बाद पुलिस और प्रशासन को राहत मिली l