आगरा में ताजमहल पश्चिमी गेट पर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा

0
277
रिपोर्ट – नसीम अहमद / आगरा – आगरा में ताजमहल पश्चिमी गेट पर हिंदूवादी संगठन बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा, साथ ही ताज पश्चिमी गेट से बसई घाट की तरफ जाने वाले मार्ग पर एएसआई द्वारा लगाए हुए दोनों गेट पर तोड़फोड़ की l ऐसे मे वहां मौजूद पर्यटकों में भी भगदड़ मच गई, मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी प्रदर्शनकारी रुके नहीं और हंगामा करते रहे l मामला बढ़ता देख प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये और प्रदर्शनकारियों से बात कर मामला जैसे तैसे शांत कराया गया l दरअसल ताजमहल में पर्यटकों की एंट्री के लिए अब मेट्रो ट्रेन की तर्ज पर टर्न स्टाइल गेट लगाए जा रहे हैं, लेकिन इन गेटों को लगाने से ताजमहल के पीछे यमुना नदी के किनारे बसई घाट स्थित अति प्राचीन सिद्धेश्वरनाथ महादेव मंदिर का रास्ता बंद हो जाएगा जिसको लेकर आज हिंदूवादी संगठन और शिव भक्तों ने प्रदर्शन किया तो वहीं टर्न स्टाइल गेट पर लगा जालीदार गेट भी तोड़ डाला l
आपको बता दें कि श्रद्धालु अब तक पश्चिमी गेट के बाग खान ए आलम की ओर होकर पहुंचते रहे हैं लेकिन अब ताजमहल के इस पश्चिमी गेट पर टर्न स्टाइल गेट और डोर फ्रेम मैटल डिटेक्टर लगाए जाने का काम चल रहा है अब तक पर्यटकों को पश्चिमी गेट से घूमकर अंदर जाना पड़ता था लेकिन टर्न स्टाइल गेट और डीएफएमडी लगने के बाद से पर्यटक सीधे ताज महल में प्रवेश कर सकेंगे इस कार्य के चलते एएसआई द्वारा मंदिर जाने का यह रास्ता बंद कर गेट लगा दिया गया था, इस पूरे मामले पर एसीएम चतुर्थ गरिमा सिंह का कहना था कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है जिन लोगों ने वहां तोड़फोड़ की है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।
रवि दुबे प्रांत सम्पर्क प्रमुख बजरंगदल आगरा ने बताया कि एएसआई ने मंदिर का रास्ता बन्द कर दिया है इसलिए हम विरोध कर रहे हैं  गेट हमने उखाड़ दिया है हम गेट लगने नहीं देंगे।
संजय दुबे,अध्यक्ष मंदिर कमेटी आगरा ने बताया कि इसलिए गेट उखाड़ा है कि 500 साल पुराने मंदिर का रास्ता बन्द किया जा रहा है पूजा अर्चना में लोगों को दिक्कत हो रही है अधिकारियों को पूरे मामले के बारे में बता दिया है ।