आगरा – शादी समारोह में हेलमेट पहनो अभियान की मिसाल पेश की

0
173

नसीम अहमद / आगरा – आगरा के एक छोटे से गांव के बड़ी सोच रखने वाले परिवार ने शादी समारोह को हेलमेट पहनो अभियान से जुड़कर मिसाल पेश की। दरसल थाना मलपुरा के अजीज पूरा इलाके में बीती रात एक शादी हुई जिसमें  दूल्हा-दुल्हन ने फेरे के वक्त एक दूसरे को सात वचन दिए तो शादी में शामिल लोगों को भी उन्हें एक अनोखा वचन देना पड़ा। मौके पर मौजूद 300 लोगों ने वर-वधू और उनके परिवार को दोपहिया वाहन पर बिना हेलमेट घर से कदम न रखने का वचन दिया। दूल्हे के पिता ने शादी में आने वाले सभी रिश्तेदारों और साथियों को बतौर उपहार हेलमेट भेंट कर यह संदेश दिया है कि जीवन में हेलमेट का कितना महत्व है। वहीं  दूल्हा दुल्हन भी अपने परिवार के इस कार्य से बहुत ही खुश है और अपने आप को गर्व महसूस कर रहे हैं , साथ ही शहर में इस मिसाल की चर्चा हुई कि हेलमेट पहनना कितना जरूरी है l