आगरा _ छेड़छाड़ के मामले के बाद हुई गोलीबारी

0
114
नसीम अहमद/ आगरा – आगरा में खाकी का इकबाल कम हो रहा है इस बात का सबूत आज देखने को मिला थाना मलपुरा  में देखने को मिला । आज छेड़छाड़ के मामले के बाद एक आरोपी ने दूसरे पक्ष पर अंधाधुंध गोली चला दी। गोली लगने से 2 लोग घायल हो गए । पूरा घटनाक्रम थाने के गेट पर हुआ और पुलिस देखती रही । बताया जा रहा है एक युवती की शिकायत पर डायल हंड्रेड की पुलिस ने आरोपियों को थाने लाई थी। वहां एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी। थाने में ही पूरा घटनाक्रम हुआ है ।पुलिस इस मामले को लेकर सवालों के घेरे में है वही अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं।
मलपुरा के बराड़ा गांव में झगड़े को लेकर दो पक्ष पंचायत कर रहे थे ।इसी बीच एक युवती ने प्रधान पति योगेश पर छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया। जिसकी शिकायत पर पुलिस प्रधान पति सहित कुछ लोगों को थाने ले आई ।इस घटनाक्रम के बाद वहां अजीत और प्रधान पक्ष के लोगों में झगड़ा हो गया। तो प्रधान पक्ष के लोग अजीत को मारने के लिए दौड़े इतने पर अजीत ने अपने बचाव में गोलियां चला दी। गोली लगने से 2 लोग घायल हो गए । पूरा घटनाक्रम थाने के गेट पर हुआ और पुलिस देखती रही। इस मौके पर आक्रोशित भीड़ से पुलिस भी बचती भी नजर आई । वही इस घटना से  पुलिस के इकबाल पर भी सवाल उठता है।  पुलिस का खौफ किस बात का है । इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अपने बचाव में है वहीं घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है। मौके पर पहुंचे अखिलेश नारायण सिंह एसपी ग्रामीण ने जांच की बात कही है ।