आज से शुरू हो जाएगा पेटीएम का पेमेंट बैंक

0
186

नई दिल्‍ली – डिजिटल पेमेंट्स की सुविधा उपलब्‍ध कराने वाला प्‍लेटफॉर्म Paytm आज से अपने पेमेंट्स बैंक की शुरुआत करने जा रहा है। कंपनी को पहले ही पेमेंट्स बैंक के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से अंतिम मंजूरी मिल गई है। पेमेंटस बैंक लॉन्च करने के बाद कंपनी आपके डिजिटल वॉलेट को पेमेंट्स बैंक में ट्रांसफर कर देगी। वहीं जो ग्राहक इस सुविधा का लाभ नहीं लेना चाहते हैं, वे इससे बाहर रहने का विकल्‍प चुन सकते हैं।

RBI से मंजूरी मिलने के बाद Paytm अपना पेमेंट्स बैंक शुरू करने जा रहा है, जो किसी आम बैंक की तरह ही सेविंग्स अकाउंट, डेबिट कार्ड और मनी ट्रांसफर जैसी सुविधाएं देगा। सेविंग्‍स अकाउंट पर Paytm पेमेंट्स बैंक ब्‍याज भी देगा। पहले 10 लाख ग्राहक जो पेमेंट बैंक में अकाउंट खोलेंगे, उन्हें 25,000 रुपए की जमाराशि पर तुरंत 250 रुपए कैशबैक के तौर पर दिया जाएगा। यह एक जीरो मिनिमम बैलेंस अकाउंट होगा जिसमें IMPS, NEFT और RTGS के द्वारा ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन पर शून्य शुल्क होगा। सेविंग अकाउंट में पैसा जमा कराने पर कंपनी 4 प्रतिशत प्रति वर्ष के तौर पर इंटरेस्ट भी ऑफर कर रही है। Paytm के पेमेंट्स बैंक शुरू करने के बाद आपके डिजिटल वॉलेट के पैसे पेमेंट्स बैंक में ट्रांसफर हो जाएंगे,लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आपका पेमेंट्स बैंक खाता खुल चुका है। अकाउंट खोलने के लिए आपको अपनी डीटेल्स देनी होंगी और KYC की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद ही आपका खाता खुलेगा। खाता नहीं खुलने तक आप वॉलेट में रखी राशि का डिजिटली इस्‍तेमाल कर सकेंगे। हालांकि, पेमेंट्स बैंक में पैसे ट्रांसफर होने के बाद वॉलेट की रकम पर आपको कोई ब्याज नहीं मिलेगा।

अगर आप अपने वॉलेट को पेमेंट्स बैंक में स्विच करना नहीं चाहते तो इसके लिए आपको कंपनी को help@paytm.com पर मेल के जरिए जानकारी देनी होगी। हालांकि स्विच करने की सुविधा नहीं होगी इसलिए आपका वॉलेट पेमेंट्स बैंक में ट्रांस्फर होगा। ऐसे में अगर आप वॉलेट बंद करना चाहते हैं तो आपको बैंक अकाउंट की जानकारी और IFSC कोड देना होगा। वॉलेट बंद होने के बाद बची हुई रकम आपके बैंक खाते में ट्रांस्फर कर दी जाएगी।