आपदा प्रबंधन कार्यशाला में भागीदारी सुनिश्चित की गयी

0
138

कान्तापाल / नैनीताल – आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देहरादून के इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम विशेषज्ञ बीबी गणनायक व जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चैधरी के नेतृत्व में इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में आईआरएस में गहरा चिंतन किया गया तथा सभी अधिकारियों  का आपदा कार्यो में भागीदारी सुनिश्चित की गयी। बीबी गणनायक ने कहा आपदा के समय सबसे पहले प्रभावितों को राहत पहुॅचाना एवं सुविधायें देना है इसलिये सभी अधिकारी जनपद में बनाये गये आईआरएस एक्शल प्लान के तहत ही कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को घटना की सूचना होते ही आईआरएस सिस्टम संचालित हो जाता है इसलिये अधिकारियों केा अपनी भूमिका व कार्यो की पूरी जानकारी के साथ सर्वप्रथम घटना स्थल पर जाकर प्रभावितों को बचाने का कार्य प्रारम्भ करते हुये राहत कैम्प निमार्ण के साथ ही प्रभावितों को चिकित्सा सुविधाओं के साथ ही अन्य सुविधायें मुहैया कराना व आपदा क्षेत्र में संचार, विद्युत, पानी,स्वास्थ आदि मूलभूत सुविधायें बहाल करना है। उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व वाॅलिन्टियर को भी आपदा कार्यो से जोड़ा जाय ताकि आपदा क्षेत्र के गांव-घर तक सेवायें पहुॅचायी जा सके।

मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश चन्द्र ने कहा कि जनपद में आईआरएस सिस्टम मौजूद है इसके तहत जनपद में दो माॅकड्रिल पूर्व में किये जा चुके हैं जो सफल रहे। उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा से निपटने के प्रसाशन पूरी तरह से तैयार है I