Indri इंद्री – पटाखे छोड़ने वाले बुलट चालकों के खिलाफ अब सख्ती होगी – DSP

0
548

इंद्री – डीएसपी रणधीर सिंह ने अपना पदभार संभालते ही अपने कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता कर कहा कि लोकसभा के चुनाव आने वाले है इसके लिये सुरक्षा के सभी पुख्ता इंतजाम किये जाएंगे। चुनावों के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो इस पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।
डी एस पी रणधीर सिंह ने कहा कि हल्के के यमुना बैल्ट वाले इलाकों में गश्त तेज की जायेगी ओर नशे की रोकथाम के लिऐ विशेष अभियान चलाया जायेगा। कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिये हल्के के समाजसेवी व गणमान्य लोगों की एक मींटिग की जाएगी , जिससे होने वाली आपराधिक घटनाओं पर रोक लग सके। उन्होंने कहा कि शहर में घूम रहे उन बुलट चालक़ों के ख़िलाफ़ सख्त क़ानूनी कार्यवाई की जाएगी जो अपनी बुलटों से पटाखे छोड़ने का काम करते हैं , इसके साथ उनकी बुलट को भी पुलिस द्वारा जपत कर लिया जाएगा । किसी को भी कानून को तोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी।