इंद्री – भादसों शूगर मिल से गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर किसानों का 12 दिन से चल रहा धरना समाप्त

0
253
इंद्री – भादसों शूगर मिल से गन्ने  के बकाया 50 करोड़ के भुगतान को लेकर किसानों का 12 दिन से चल रहा धरना शनिवार को  मिल प्रबंधन और किसानों के बीच भुगतान व अन्य मामलों को लेकर सहमति हो जाने के बाद समाप्त हो गया है। किसानों ने इस सहमति के बाद भादसों शूगर मिल और राज्यमंत्री कर्णदेव कंबोज के कार्यालय के बाहर चलाए जा रहे धरने को समाप्त कर 10 अक्टूबर को किसान महापंचायत करने का ऐलान कर दिया। किसानों ने यह भी ऐलान किया की यदि मिल प्रशासन द्वारा किए गए समझौते पर खरा नहीं उतरा तो 10 अक्टूबर को महापंचायत में बड़े आंदोलन का ऐलान कर आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। करीब 2 घंटे चली मिल प्रशासन व किसानों के बीच वार्ता के बाद गन्ना एक्शन कमेटी के अध्यक्ष रामपाल चहल ने धरने पर आकर किसानों को मिल प्रबंधन व किसानों के बीच हुए समझौते के लेखक दिखाते हुए किसानों से सहमति ली तो किसानों ने समझौता मान कर धरना समाप्त करने के निर्णय पर मोहर लगा दी।
गन्ना एक्शन कमेटी के प्रधान रामपाल चहल ने कहा की शूगर मिल प्रबंधन किसानों का गन्ने का 50 करोड़ रुपए के बकाया भुगतान पर प्रतिदिन डेढ़ करोड रूपया किसानों को अदा करने पर सहमत हो गया है उन्होंने कहा कि शूगर मिल प्रबंधन ने दूसरे शुगर मिलो द्वारा पिराई सत्र चालू करने के साथ ही भादसों शूगर मिल को भी चालू किया जायेगा।  12 दिनों से चल रहे धरने के खर्चे का किसानों को तीन लाख हर्जना भी मिल द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा कि आगामी सीजन  टोकन सिस्टम खत्म करने सहित लगभग सभी मांगों को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि मिल प्रबंधन ने यदि किए गए समझौते के तहत किसानों को भुगतान देने की प्रक्रिया पूरी नहीं की तो 10 अक्टूबर को समीक्षा के लिए किसान महापंचायत की जाएगी जिसमें समझौते की शर्तों की समीक्षा कर गन्ना एक्शन कमेटी की कार्यकारिणी का भी चुनाव कराया जाएगा l